कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज इंडियन मार्केट की भी लाल निशान पर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स में बिकवाली हावी है. सेंसेक्स ने 31,677.69 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. 45 मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स 114 अंकों की गिरावट के साथ 31,545.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी (Nifty) 7.25 अंकों की गिरावट के बाद 9,263.65 के स्तर पर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनियाभर के बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 218.45 अंक नीचे 23,664.60 पर बंद हुआ था. नैस्डैक 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 45.27 अंक ऊपर 8,854.39 पर बंद हुआ था. एसएंडपी 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 20.02 अंक नीचे 2,848.42 पर बंद हुआ था. चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 0.85 अंक नीचे 2,877.29 पर बंद हुआ था. वहीं फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर्स शेयर्स

आज के सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज के सत्र में HCL Tech, Sun Pharma, Axis Bank, Indusind Bank और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा एचयूएल, ONGC, कोटक बैंक, पावरग्रिड, HDFC बैंक और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के शेयरों की बात करें तो आज प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 लाल निशान में हैं. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, फार्मा और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले. इनमें ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स

  • BSE Smallcap 59.84 अंकों की तेजी के साथ 10761.15 के स्तर पर है.
  • Midcap इंडेक्स 91.45 अंकों की तेजी के साथ 11572.03 के स्तर पर है.
  • CNX Midcap इंडेक्स 102.70 अंकों की तेजी के साथ 13002.40 के स्तर पर है.