गुरुवार को शेयर बाजार की ऑपनिंग में रौनक देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबारियों का सकारात्मक रुख देखने को मिला. बाजार खुलते ही अच्छी खरीदे के कारण सेंसेक्स ऊपर चढ़ता दिखाई दिया. बुधवार को सेंसेक्स 35,199.80 के अंक पर जाकर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को जैसे-जैसे सौदे होते गए, सेंसेक्स में 9.30 बजे तक 53 अंकों की बढ़त के साथ 35,253.72 पर पहुंच गया. इस दौरान कारोबार में कुल 0.15 फीसदी का उछाल था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, अगर निफ्टी की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक बुधवार को 10,600.05 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की भी तेजी का रुख रहा और सुबह 9.30 बजे तक निफ्टी 0.16 फीसदी के उछाल के साथ 10,618 के स्तर पर पहुंच गया. 

 

रुपये में भी रौनक

शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के साथ-साथ भारतीय रुपये में मजबूती दिखाई दी. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे मजूबत होकर 71.14 के स्तर पर पहुंच गया.