भारी बिकवाली के शिकार हुए ये शेयर, बाजार खुलते ही निवेशकों की बढ़ी टेंशन
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में ही जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिरावट के साथ खुला है. सेम ऐसा ही हाल निफ्टी का भी देखने को मिल रहा है. निफ्टी अपने शुरुआती कारोबार में 23,200 के नीचे जा पहुंचा है.
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में ही जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिरावट के साथ खुला है. सेम ऐसा ही हाल निफ्टी का भी देखने को मिल रहा है. निफ्टी अपने शुरुआती कारोबार में 23,200 के नीचे जा पहुंचा है. इस भारी बिकवाली के शिकार सरकारी और प्राइवेट दोनों कैटेगरी के शेयर हुए हैं. निफ्टी-50 में सबसे अधिक गिरावट एवेन्यू सुपरमार्ट्स और NHPC के शेयर में देखी गई है, जो 5 फीसदी और 3 फीसदी से अधिक है.
ये हैं सेंसेक्स के टॉप लूजर
शेयर | गिरावट |
JUSTDIAL | -8.62% |
PCBL | -8.06% |
AWL | -7.05% |
HINDPETRO | -7.03% |
EPIGRAL | -6.02% |
इन शेयरों में देखी गई तेजी
शेयर | तेजी |
Mewar Hi-Tech | 20% |
Nureca Ltd. | 18% |
Cubex Tubings | 17% |
Mazda | 14% |
Active Clothing | 14% |
कमजोर तिमाही नतीजे बने कारण
दिसंबर तिमाही के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) ने ₹723 करोड़ का नेट प्रॉफिट घोषित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 690.61 करोड़ रुपए से अधिक है, जो साल-दर-साल 4.7% की वृद्धि को दिखाता है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 17.68% बढ़कर ₹15,972.55 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹13,572.47 करोड़ था. कंपनी की कमाई अनुमान से कम है. एक्सपर्ट यह अनुमान लगा रहे थे कि इस बार के तिमाही नतीजे अच्छे हो सकते हैं.
इतना ही नहीं, रोजगार के मजबूत आंकड़ों के बाद रेट कट की उम्मीद टूटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लुढ़क गए थे. डाओ करीब 700 अंक टूटा तो नैस्डैक में 320 अंकों की भारी गिरावट आई थी. GIFT निफ्टी 188 अंक फिसलकर 23312 के पास आ गया था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.