देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.08 बजे 129.74 अंकों की गिरावट के साथ 39,953.80 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 52.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,968.90 पर कारोबार करते देखे गए. स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा गिरावट एनबीएफसी सेक्टर (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) में देखने को मिली है. यह गिरावट आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद दर्ज की गई. शेयर बाजार में पूरा दिन मंदी का दौर देखने को मिला. सेंसेक्स कुल 553.82 की गिरावट साथ 39,529.72 अंकों पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी भी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,843.75 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि इससे दो दिन पहले बाजार में लगातार तेजी का रुख था. दोनों ही सूचकांक अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे. लेकिन गुरुवार को आरबीआई ने जैसे ही अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की, वित्तिय संस्थानों के शेयर लगातार गिरने लगे.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.89 अंकों की मजबूती के साथ 40,196.00 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,039.80 पर खुला. 

बाजार में कमजोरी का यह रुख दोपहर तक भी देखा गया है. दोपहर 2.30 बजे तक निफ्टी में 1.43 फीसदी के साथ 172 अंकोँ की गिरावट देखी गई. और निफ्टी पूरा दिन हरे-लाल निशान के बीच हिचकोले खाता रहा. यही हार कमोबेश सेंसेक्स का रहा. दोपहर को सेंसेक्स 1.32 फीसदी टूटकर 39,555 के स्तर पर था. यहां 527 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

खासबात ये रही कि भारतीय रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा होते ही बैंकों का भाव तेजी से नीचे गिरने लगा. आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है.