शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. सेंसेक्‍स All time High बनाते हुए 50 हजार अंक को पार कर गया. Bajaj Finserv, Tata Motors, Bajaj Finance, UPL और IndusInd Bank के शेयरों में रैली से Sensex All time High बनाने में कामयाब रहा. सुबह कारोबार के दौरान शेयर बाजार 50 हजार से ऊपर के मार्क पर खुला. इसके साथ ही Nifty भी 14700 अंक पर खुला. शुरुआत में सेंसक्‍स 300 अंक उछला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sensex की यात्रा

100       April 1979 

1000     July 1990 

10000   February 2006 

20000   December 2007 

30000   March 2015 

40000   May 2019 

41000   Nov 2019 

47896   31 Dec 2020 

49874   20 Jan 2021 

50,000  21 Jan 2021

सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे. वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV