Sensex ने लगाई ऊंची छलांग, निफ्टी भी 12 हजार के ऊपर हुआ बंद
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स (Sensex) 428.62 अंक से ज्यादा उछल कर 41,323.00 और निफ्टी (Nifty) भी 133.40 अंक चढ़कर 12,125.90 के ऊपर बंद हुआ. बीते दो दिन गिरावट के बाद BSE सेंसेक्स हफ्ते में पहली बार चढ़ा है.
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स (Sensex) 428.62 अंक से ज्यादा उछल कर 41,323.00 और निफ्टी (Nifty) भी 133.40 अंक चढ़कर 12,125.90 के ऊपर बंद हुआ. बीते दो दिन गिरावट के बाद BSE सेंसेक्स हफ्ते में पहली बार चढ़ा है.
कोरोना वायरस के असर से घरेलू उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के लिए कदम उठाए जाने के सरकार के भरोसे से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और विदेशी संकेतों से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली देखी गई.
सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 409.51 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 41,303.89 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 122.55 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 12,115.05 पर बना हुआ था.
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने शुरुआत ही 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर की. सेंसेक्स बढ़त के साथ 41,121.51 पर खुला और 41,309.67 तक उछला.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर से कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,090.60 पर खुला और 12,118.90 तक उछला.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत सरकार के मेक-इन इंडिया मिशन के प्रभावित होने के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन इससे घरेलू उद्योग पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए सरकार जल्द कदम उठाएगी.