पेट्रोल के दाम में (Petrol price today) शनिवार को और तेजी देखी गई, देश की राजधानी दिल्ली (New delhi petrol price) में पेट्रोल 09 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 74.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है. तीन दिन की स्थिरता के बाद शनिवार को डीजल (diesel price today) 05 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल का भाव 65.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राजधानी में बढ़े दाम

देश के अन्य महानगरों की बात करें तो आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 09 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद यहां पेट्रोल का दाम (Petrol-diesel) 80.10 रुपए पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज डीजल का दाम 05 पैसे सस्ता होकर 69.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

कोलकाता में भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

इंडियन ऑयल (IOCL) से मिली मुताबिक, कोलकाता में पेट्रोल खरीदने के लिए आम जनता को कल की तुलना में ज्यादा दाम चुकाने होंगे. शनिवार को कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 08 पैसे की बढ़त देखी गई है, जिसके बाद यहां भाव 77.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा डीजल के दाम में 05 पैसे की राहत मिली. इस राहत के बाद कोलकातावासियों को डीजल के लिए 68.20 रुपए प्रति लीटर के भाव से देने होंगे.

चेन्नई में दाम में हुआ इजाफा

चेन्नई में भी डीजल के भाव में राहत मिली है, जिसके बाद यहां डीजल का दाम 69.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा पेट्रोल के दाम में 09 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद चेन्नईवासियों को पेट्रोल खरीदने के लिए 77.38 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चुकाने होंगे. तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम में हर रोज बदलाव करती है, जिसके आधार पर देश की जनता को हर रोज पेट्रोल और डीजल खरीदती है.

घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल की कीमत

आप अपने शहर में पट्रोल और डीजल की कीमत सिर्फ एक SMS भेज कर जान सकते हैं. सुबह 6 बजे के बाद आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.