सोशल मीडिया, यूट्यूब पर स्टॉक टिप्स देने वालों पर सख्त होगा SEBI, केंद्र सरकार भी करेगी मदद
Stock tips on Social Media: सोशल मीडिया पर सेबी से नॉन रजिस्टर्ड एडवाइजर या स्टॉक टिप्स देने वाले लोगों पर सरकार और सेबी सख्ती बढ़ाने वाली हैं.
Stock tips on Social Media: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां पैसा कमाने के अच्छे और दमदार तरीके मिल सकते हैं लेकिन शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए सॉलिड स्टॉक्स को चुनना जरूरी है. इसके लिए ये भी जरूरी है कि निवेशकों को स्टॉक देने वाला SEBI में रजिस्टर्ड हो. बता दें कि सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे चैनल्स पर कई लोग एक्सपर्ट बनकर स्टॉक टिप्स (Stock tips) देने लगे हैं और इन टिप्स के मुताबिक कई लोग शेयर बाजार में खरीदारी भी करते हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर SEBI यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया शिकंजा कसने जा रही है और खास बात ये है कि SEBI के इस प्लान में केंद्र सरकार भी उसका साथ देगी.
Stock Tips पर सेबी बढ़ाएगी सख्ती
बता दें कि हाल ही में सेबी ने ज़ी बिजनेस की मुहिम के चलते कुछ टेलीग्राम चैनलों पर सख्ती दिखाई दी थी और उन पर शिकंजा कसा था. इनमें से कई टेलीग्राम चैनल अनिल सिंघवी और ज़ी बिजनेस के नाम पर चल रहे थे. अब सेबी (SEBI) ने यूट्यूब और सोशल मीडिया में स्टॉक टिप्स पर सख्ती बढ़ाने की संकेत दिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SEBI की पहल पर सरकार का समर्थन
सोशल मीडिया और यूटयूब जैसे स्टॉक पर पंप एंड डंप का एक ट्रेंड चल रहा है. इसके जरिए पहले कोई शख्स एक शेयर खरीदता है और बाद में रिटेल निवेशकों को खरीदारी की सलाह देता है. ऐसा करने के बाद पहले शेयर खरीदने वाला शख्स अपने शेयर बेच देगा और प्रॉफिट बुक कर लेगा.
सरकार भी ऐसे चैनल्स पर सख्त होती दिखाई दे रही है, जो SEBI से रजिस्टर्ड नहीं है और निवेशकों को खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर सरकार और SEBI के बीच कंसल्टेशन जारी है और सेबी जल्द कंसल्टेशन पेपर ला सकती है.