'बुल रन-2017' के टेलीग्राम चैनल के खिलाफ SEBI की कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के दे रहे थे शेयरों पर सलाह
SEBI Action: सेबी ने टेलीग्राम (Telegram) पर 'बुल रन' नाम से चल रहे चैनल पर शिकंजा कसा है. सेबी ने इस चैनल को चलाने वाले 6 लोगों पर ऑर्डर पास किया है.
Stock Recommendations Scam: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) पर 'बुल रन' नाम से चल रहे चैनल पर शिकंजा कसा है. सेबी ने इस चैनल को चलाने वाले 6 लोगों पर ऑर्डर पास किया है. सेबी (SEBI) की जांच के मुताबिक, इस टेलीग्राम पर बुल रन- 2017 चलाने वाले पहले खुद शेयर खरीदते थे फिर ग्रुप में डालकर प्राइस बढ़ने का इंतजार करते थे और प्राइस के बढ़ते ही इन शेयरों को बेच दिया करते थे. ऐसा करके इन 6 लोगों ने 2.84 करोड़ रुपए का अवैध लाभ (Unlawful Profit) कमाया है.
सेबी से रजिस्टर्ड नहीं ये लोग
हाल ही में सेबी ने इस ग्रुप के लोगों पर गुजरात के मेहसाणा और अहमदाबाद में सर्च ऑपरेशन किया था. सेबी ने अपनी जांच मे पाया कि ये ग्रुप चलाने वाले लोगों के पास सेबी का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है. सेबी के मुताबिक, इन लोगों ने 10 महीने में 2.84 करोड़ रुपए का अवैध मुनाफा कमाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stocks in News: बाजार में खरीदारी से पहले देखें इन शेयरों की लिस्ट, खबरों के लिहाज से रहेगा एक्शन
सेबी के मुताबिक, अब ये 6 लोग अगले आदेश तक बाजार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर ना तो खरीदारी कर पाएंगे और ना ही बिक्री. सेबी के मुताबिक, इन लोगों के सेबी के नियमों का उल्लंघन किया है.
क्या करता था ये चैनल
सेबी ने इस चैनल के खिलाफ 37 पन्नों का ऑर्डर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ये कंपनी पहले भारी मात्रा में स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर खरीदते थे और लोगों को इसमें पैसा लगाने के लिए गलत जानकारी देते थे. इसके बाद इन शेयरों का प्राइस बढ़ने के बाद इन्हें बेच दिया करते थे.