Sebi: बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ पब्लिक इश्यूएंस की संकल्पना लाने पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर्स सहित डेट सिक्योरिटीज के फेस वैल्यू को मौजूदा 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने पर भी विचार चल रहा है. अगर इन प्रस्तावों को लागू किया जाता है, तो इससे कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने अपने कंसल्टेंशन पेपर में कहा, डेट सिक्योरिटीज के फास्ट ट्रैक पब्लिक इश्यूएंस का मुख्य उद्देश्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जारीकर्ताओं को सुविधा देना है, ताकि कम समय, लागत और प्रयास के साथ डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) जारी की जा सकें.

ये भी पढ़ें- Subsidy News: सिंचाई की इस तकनीक से बेचेंगे पैसे, बढ़ेगी उपज, सरकार दे रही 80% सब्सिडी, यहां करें आवेदन

कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए सेबी ने जारीकर्ताओं को 10,000 रुपये के फेस वैल्यू के साथ एनसीडी (NCD) या एनसीआरपीएस (NCRPS) पेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है.

सेबी (Sebi) ने कहा कि हालांकि ऐसे मामलों में जारीकर्ता को एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना चाहिए, जो निजी आवंटन ज्ञापन में खुलासे की शर्तों को पूरा करे.