SEBI Penalty Rs 51 Lakh: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने Apex Frozen Foods Ltd (AFF) के दो प्रमोटर्स और अन्य 2 लोगों पर 51.14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) के नियमों का उल्लंघन करने के चलते इन सभी लोगों पर कुल 51 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी के 2 प्रमोटर्स करुतुरि सुब्रमन्या चौधरी और वल्लेपल्ली हनुमंथा राव पर 11-11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि ये दोनों कंपनी के प्रमोटर्स हैं. इसके अलावा पी दुर्गा प्रसाद पर 30 लाख रुपए के करीब जुर्माना लगाया और देवल्ला सत्या माधवी के खिलाफ 18.14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. 

जांच में सेबी ने पाया बड़ा घोटाला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने अपने आदेश में बताया कि संस्था ने सितंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच इस कंपनी के शेयरों की जांच बैठाई. सेबी को शिकायत मिली कि Apex Frozen Foods के शेयरों के साथ छेड़छाड़ की जा गई है. सेबी ने पाया कि अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसेटिव इंफोर्मेशन (UPSI) के जरिए शेयरों में छेड़छाड़ हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंडेक्स प्रोवाइडर्स के लिए नए नियम बनाएगी SEBI, अब 25 करोड़ की नेटवर्थ का होना जरूरी

इसके अलावा सेबी ने पाया कि प्रसाद उस समय कंपनी के अकाउंट मैनेजर थे और उसने ही इन लोगों को शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी. प्रसाद ने वित्तीय नतीजों के बारे में पहले से जानकारी दे दी थी, जो कि इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन है. 

13 लाख रुपए से ज्यादा कमाया

सेबी ने अपने आदेश में बताया कि चौधरी, राव, माधवी और प्रसाद चारों ही कंपनी के इनसाइडर्स थे और UPSI अवधि के समय पोजिशन में थे. इस दौरान इन लोगों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की थी. सेबी ने अपने आदेश में कहा कि इन चारों लोगों ने इस दौरान गैर कानूनी तरीके से 13.37 लाख रुपए कमाए थे.