SEBI Rules for Index Providers: सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में किन शेयरों को शामिल करना है और किन शेयरों को बाहर करना है, इसका फैसला लेने का अधिकार इंडेक्स प्रोवाइडर्स के पास होता है. हालांकि अब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) इंडेक्स रेगुलेटर के लिए नए नियम बनाने जा रही है. ज़ी बिजनेस ने पहले 7 जून को इसके बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि इंडेक्स प्रोवाइडर्स (Index Providers) के लिए नए सिरे से नियम बनेंगे. इसके लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डिस्कशन पेपर जारी कर दिया है. अब इंडेक्स प्रोवाइडर्स को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशंस के नियम को मानना जरूरी होगा. इसके अलावा डिस्कशन पेपर में और भी शर्तों और बातों का उल्लेख किया गया है. 

इंडेक्स प्रोवाइडर्स पर लगेगा रेगुलेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने अपने कंसल्टेशन पेपर में कहा कि इंडेक्स प्रोवाइडर्स के लिए विनियमों को अन्य बातों के साथ-साथ पात्रता मानदंड, कंप्लायंस, डिस्क्लोजर्स समेत अन्य मामलों में दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के प्रावधान निर्धारित करने चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 Sandeep Jain Stock: गिरते बाजार में मोटी कमाई कराने वाला शेयर, आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में भी है शामिल

इन शर्तों को भी किया गया शामिल

इसके अलावा सेबी के कंसल्टेशन पेपर ये भी कहा गया कि हितों का टकराव ना हो, इसके लिए ये तय करना होगा कि स्वतंत्रता बनी रहे. इसके अलावा शिकायत निवारण की व्यवस्था बनानी होगी और ऑनलाइन आर्बिटेशन की भी सुविधा को जोर देना होगा. बता दें कि इस प्रस्ताव पर 27 जनवरी तक सभी पक्षों के सुझाव शामिल किए जाएंगे.