PNB हाउसिंग-Carlyle की 4000 करोड़ डील पर SEBI की रोक, अनिल सिंघवी संग जानें छोटे निवेशकों पर क्या होगा असर
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. SEBI ने कार्लाइल ग्रुप (Carlyle group) के साथ प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये की डील पर रोक लगा दी है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. SEBI ने कार्लाइल ग्रुप (Carlyle group) के साथ प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये की डील पर रोक लगा दी है. SEBI ने इस डील को आर्टिकल ऑफ असोसिएशन (AOA) कानून के खिलाफ माना है. सेबी का कहना है कि कंपनी को शेयरों का वैल्युएशन कराना जरूरी है. बता दें कि PNB Housing और कार्लाइल ग्रुप की डील की खबर आने के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. फिलहाल PNB Housing ने SEBI के आदेश के खिलाफ SAT में दी अर्जी दी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ जानते हैं क्या है पूरा मामला और छोटे निवेशकों पर क्या होगा असर.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें