बिना रजिस्ट्रेशन निवेशकों को दे रहे थे निवेश की सलाह, अब सेबी ने उठाया बड़ा कदम, 3 साल के लिए लगाया प्रतिबंध
सेबी ने सितंबर, 2021 में मोमेंटम टिप्स और मुखिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नियामक ने पाया कि मोमेंटम टिप्स और मुखिया ने सेबी से रजिस्ट्रेशन हासिल किए बिना निवेश सलाहकार सेवाएं दीं.
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने मोमेंटम टिप्स (Momentum Tips) और उसके मालिक अजय कुमार मुखिया को अनधिकृत निवेश सेवाएं देने के लिए 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. सेबी ने सितंबर, 2021 में मोमेंटम टिप्स और मुखिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नियामक ने पाया कि मोमेंटम टिप्स और मुखिया ने सेबी से रजिस्ट्रेशन हासिल किए बिना निवेश सलाहकार सेवाएं दीं.
33.19 लाख रुपये लौटाने के निर्देश
सेबी ने एक आदेश में कहा कि इन्होंने फरवरी-जुलाई 2019 के दौरान 33.19 लाख रुपये जमा किए. सेबी ने ग्राहकों से इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज के संबंध में लिए गए शुल्क को 3 महीने के भीतर वापस करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा, आदेश में कहा गया है कि वे सेबी से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लिए बिना या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डिबारमेंट अवधि की समाप्ति के दौरान या बाद में निवेश सलाहकार सेवाएं या प्रतिभूति बाजार में कोई गतिविधि नहीं करेंगे.