सेबी ने बदले नियम, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति, हटाने के लिए नए विकल्प पेश किए
Sebi ने कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति और उन्हें हटाने को लेकर नया विकल्प पेश किया है. इससे इस मामले में लचीलापन आएगा. इसके तहत इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति और उन्हें हटाने के लिये दो मानदंड अपनाये जा सकते हैं.
Sebi: मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति और उन्हें हटाने को लेकर नया विकल्प पेश किया है. इससे इस मामले में लचीलापन आएगा. इसके तहत इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति और उन्हें हटाने के लिये दो मानदंड अपनाये जा सकते हैं. ये हैं- साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स का बहुमत
इस समय, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति, पुनर्नियुक्ति या निष्कासन एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से किया जाता है. एक विशेष प्रस्ताव के पारित होने के लिये कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से समर्थन में 75% वोटों की जरूरत होती है.
LODR नियम में किया गया संशोधन
सेबी की जारी अधिसूचना के अनुसार, इसे प्रभाव में लाने के लिये लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट्स (LODR) नियम में संशोधन किया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अगर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति के लिये विशेष प्रस्ताव को जरूरी बहुमत नहीं मिलता है, तब दो अन्य मानदंडों- साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव और अल्पांश शेयरधारकों का बहुमत को अपनाया जा सकता है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से जल्द बन सकते हैं लखपति, बिहार के किसान ने कमा लिए ₹7.5 लाख
अगर प्रस्ताव एक ही मतदान प्रक्रिया में उपरोक्त दोनों मानदंडों को पूरा कर लेता है, तो यह माना जाएगा कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है.
सेबी ने कहा, अगर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति के लिये विशेष प्रस्ताव को जरूरी बहुमत नहीं मिलता है, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में डाले गये वोट, उसके खिलाफ डाले गये मतों से अधिक है और सार्वजनिक शेयरधारकों के पक्ष में किया गया मतदान, खिलाफ में डाले गये वोट से अधिक हैं, तो यह माना जाएगा कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंजूरी मिल गयी है.
यह मानदंड इस वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियुक्त इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स को हटाने के मामले में भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, जनरल टिकट लेने वालों को फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:33 PM IST