इनसाइडर ट्रेडिंग में एक्शन! सेबी ने क्वॉलिटी लिमिटेड के प्रोमोटर पर लगाई 6 माह पाबंदी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 1 मार्च 2018 से 31 जुलाई 2018 तक के पीरियड में सौदों की जांच के आधार पर अनियमितता पकड़ी है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप में एक बड़ा एक्शन लिया है. इसमें सेबी ने क्वॉलिटी लिमिटेड के प्रोमोटर संजय ढींगरा पर 6 माह की पाबंदी लगाई है. इसके साथ ही ढींगरा पर पेनल्टी भी लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 1 मार्च 2018 से 31 जुलाई 2018 तक के पीरियड में सौदों की जांच के आधार पर अनियमितता पकड़ी है. इसके बाद क्वालिटी लिमिटेड के प्रोमोटर संजय ढींगरा पर सेबी ने 6 माह की पाबंदी और 5 लाख रु की पेनल्टी भी लगाई है.
अवैध लाभ भी जमा कराने का आदेश
सेबी ने 2.12 करोड़ रुपये का अवैध लाभ भी जमा कराने का आदेश दिया है. सेबी ने कहा है कि 2.12 करोड़ रुपये पर 24 जुलाई 2018 से 10 फीसदी ब्याज भी भरना होगा.
मोटे तौर पर समझें तो इनसाइडर ट्रेडिंग का मतलब यह है कि जब कंपनी का कोई व्यक्ति संस्थान के अंदर की खबरों के आधार पर ट्रेडिंग करता है या उन्हें लीक करके दूसरों को इसकी जानकारी देता है.