अगर आप भी लंबी अवधि के लिए शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो SIP सही माध्‍यम होगा. अब सवाल उठता है कि SIP किस सेक्‍टर की कंपनी में करें. कंपनी का प्रदर्शन कैसे परखें. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश SIP वाला शेयर में आज हम आपको बता रहे हैं उस कंपनी के बारे में जिसका प्रदर्शन काफी उत्‍साहजनक रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्‍य मानसी दवे ने बताया कि मैट्रेस और फोम कारोबार में बीते 50 साल से सक्रिय कंपनी शीला फोम SIP के लिए अच्‍छा विकल्‍प है. यह स्‍लीपवेल ब्रांड के मैट्रेस बनाती है. इसके अलावा कंपनी कई अन्‍य उत्‍पाद भी बनाती है. MF हाउसेज का कंपनी पर भरोसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च तिमाही में म्‍यूचुअल फंड्स ने इस कंपनी में 7.31 फीसदी हिस्‍सा खरीदा. Q4 में MF का हिस्‍सा बढ़कर 9.66 प्रतिशत से 16.97 प्रतिशत हो गया है.

4 साल में कर्ज मुक्ति

मानसी ने बताया कि 4 साल में कंपनी ने कर्ज मुक्ति की पूरी तैयारी कर ली है. अब कंपनी पर सिर्फ 28 करोड़ रुपए का कर्ज बचा है. कंपनी मैट्रेस के अलावा स्‍पोर्ट्सवियर, हाउसहोल्‍ड, ऑटो, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स की सप्‍लाई भी करती है. कंपनी का कस्‍टमर बेस काफी बड़ा है.

2018 में घटा GST

दिसंबर 2018 में गद्दे बनाने के सामान पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. कंपनी के देशभर में 2000 से ज्‍यादा स्‍टोर हैं.

MF की हिस्‍सेदारी

मानसी ने बताया कि म्‍यूचुअल फंड हाउस इस कंपनी में अपना निवेश लगातार बढ़ा रहे हैं. SBI मैग्‍नम फंड की दिसंबर तिमाही में 5.91 प्रतिशत हिस्‍सेदारी थी, जो मार्च तिमाही में बढ़कर 9.69 प्रतिशत बढ़ गई है.