ईरानी हमले से टूटा भारतीय बाजार, सेंसेक्स 489 अंक गिरा, निफ्टी 12,000 के नीचे
ईरानी मिसाइल हमले के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 367 अंक गिरकर 40501 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यूएस और ईरान (US-Iran) के बीच बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार (Indian Share market) में काफी उठापटक देखने को मिली है. ईरान ने अमेरिका के दो सैनिक ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है, जिसके बाद ग्लोबल शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है और इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 367 अंक गिरकर 40501 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 118 अंक गिरकर 11934 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी (Bank nifty) में भी 489 अंकों की गिरावट आई है, जिसके बाद बैंक निफ्टी 30909 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक (YES Bank), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक और आईटीसी (ITC) के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा लारसेन, कोटक महिंद्रा (Kotak mahindra bank), बीपीसीएल (BPCL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एसबीआई (SBI) के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कर रहे कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई आईटी और बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई गिरावट
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 62.40 अंकों की गिरावट के साथ 13788.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 81.71 अंकों की गिरावट के साथ 14780.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 85.70 अंकों की गिरावट के साथ 16935.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
19 पैसे कमजोर खुला रुपया
रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ 72.02 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 71.83 के स्तर पर बंद हुआ था.