Stock Market: ये शेयर आज बाजार के दिग्गजों के बने पसंद, करा सकते हैं आपकी कमाई
Stock Market: इंडसइंड बैंक के लिए खरीदारी की सलाह है. मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 1472 का लक्ष्य दिया है और स्टॉप लॉस 1435 दिया है. बीते शुक्रवार को यह शेयर 1448.65 पर क्लोज हुआ था.
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे शेयर की बात करते हैं जो आज आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट के पसंदीदा शेयरों में ये शेयर हैं. सबसे पहले बात करते हैं एक शेयर की, वो है उज्जीवन. इसको लेकर मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने बिकवाली की राय दी है. उनका मानना है कि 297.40 पर क्लोजिंग वाली इस कंपनी में आगे गिरावट देखने को मिलेगी. इसके लिए वागले ने अगले दो से तीन दिन के लिए 270 का लक्ष्य दिया है और स्टॉप लॉस 306 का रहेगा. वागले कहते हैं कि अगर 5-7 रुपये का बाउंस बैक भी आता है तो इसे बेच के चलना चाहिए.
इसके बाद एक अन्य मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने इंडसइंड बैंक के लिए खरीदारी की सलाह दी है. इन्होंने इस शेयर के लिए 1472 का लक्ष्य दिया है और स्टॉप लॉस 1435 दिया है. बीते शुक्रवार को यह शेयर 1448.65 पर क्लोज हुआ था. मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक को आज जस्ट डायल पर काफी भरोसा है. उन्होंने इसके लिए खरीदारी की राय दी है. सिमी ने इस शेयर के लिए 780-795 का लक्ष्य दिया है, जबकि स्टॉप लॉस 745 रह गया है. बीते सत्र में इसकी क्लोजिंग ठीक थी, भले बाजार नीचे था.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट शुभम अग्रवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर हम एसबीआई का कुलमिलाकर सेटअप देखें तो पिछले कारोबार सत्र के दिन एक ब्रेकआउट हुआ और इसमें 350 के आस-पास का जो स्ट्राइक है, वह दूसरा सबसे ऊंचा है. यह शेयर इस लेवल को ब्रेक करने की कोशिश कर रहा है. इसकी काफी संभावना है कि इस शेयर में तेजी देखने को मिलेगा. शुभम ने एसबीआई के लिए लक्ष्य 358 का दिया है, जबकि स्टॉप लॉस 344 का दिया है.