नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स पहली बार 42250 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर
घरेलू शेयर बाजार (Share market) में सोमवार को शानदार बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही (BSE Sensex) इंडेक्स ने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ पहली बार 42250 के पार निकला है.
घरेलू शेयर बाजार (Share market) में सोमवार को शानदार बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही (BSE Sensex) इंडेक्स ने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ पहली बार 42250 के पार निकला है. सेंसेक्स ने 42,273.87 के स्तर को छुआ है. वहीं, निफ्टी भी (nifty 50) करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 12430 के पार निकल गया है. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी भी 31716 के स्तर पर नजर आ रहा है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो एसबीआई (SBI), पावर ग्रिड (Power Grid), यस बैंक (Yes bank), एचसीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी (HDFC), इंफ्राटेल (Infratel), इंडसइंड बैंक (Indsand Bank) और एशियन पेंट्स (Asian Painst) के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं आईओसी, टीसीएस, विप्रो, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, ग्रासिम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले.
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान कारोबार कर रहे
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 58.85 अंकों की तेजी के साथ 14767.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 60.80 अंकों की तेजी के साथ 15769.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 23.80 अंकों की तेजी के साथ 18097.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2 पैसे कमजोर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.10 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था.