शेयर बाजार में इस सप्ताह का आज पहला कारोबारी दिन है. ऐसे में आज कुछ खास शेयर फोकस में होंगे. दरअसल, इनको लेकर आ रही खबरों असर इनके शेयरों पर भी देखने को मिलेगा. इनमें एसबीआई, मारुति सुजुकी समेत कई शेयर आज फोकस में होंगे. सबसे पहले बात मैक्स फाइनेंशियल की बात करते हैं. क्योंकि कंपनी में हीरो कॉर्प 10-15 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद सकती है. ऐसी खबरें हैं कि सुनील कांत मुंजाल यहां पर कंपनी के को-प्रोमोटर बन सकते हैं. हालांकि, बातचीत अभी शुरुआती दौर में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक खास शेयर है मारुति सुजुकी. कंपनी ने एक बार फिर से अपने प्रॉडक्शन में कटौती की है. अक्टूबर में कुल प्रॉडक्शन डेढ़ लाख यूनिट से घटा है. अब यह घटकर 1.1 लाख यूनिट रह गया है. इसी तरह नारायणा रुद्रालय के लिए भी निगेटिव खबर आती दिख रही है. नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ने एक और फैसला लिया है जिसमें बेंगलुरु की जो कामकाजी ऑपरेशंस है, उनका जो अस्पताल है, उसे बंद करने का फैसला लिया है. 

ग्लेनमार्क फार्मा की बात करें तो कंपनी ने मोनोपर्स की 2.17 लाख कार्टन दवा को रीकॉल कर दिया है. आज पीवीआर भी फोकस में रहेगा. इसको लेकर खबर है कि कंपनी ने विदेश में अपना पहला मल्टी स्क्रीन खोलेगी है. श्रीलंका में नौ स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोलेगी, इस खबर के चलते शेयर में तेजी देखी जा सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

एसबीआई स्टॉक भी आज फोकस में होगा, जहां पर खबर है कि कंपनी अपने कार्ड यूनिट में करीब 14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है. आईपीओ के जरिये एसबीआई की 8000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनती हुई दिख रही है. एक और शेयर है एल्कार्गो. कंपनी के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी हिन्दुस्तान कार्गो के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है.