यूएस और ईरान (Us-Iran) के बीच टेंशन कम होने की उम्मीद से बाजार में शानदार तेजी आई है. ईरान पर ट्रंप के बयान से अमेरिकी बाजारों में भी तेजी आई है, जिसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 457 अंकों की तेजी के साथ 41275 के स्तर पर ओपनिंग की है. निफ्टी 50 इंडेक्स भी 146 अंकों की तेजी के साथ 12,171 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को एसबीआई (SBI Share price) के शेयरों में भी तेजी आई है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी 500 अंक चढ़ा

बैंक निफ्टी इंडेक्स आज 496 अंक बढ़कर 31870 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 

दिग्गज शेयरों का हाल जानिए

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो एसबीआई (SBI), इंफ्राटेल (Infratel), आईओसी (IOC), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), बीपीसीएल (BPCL), टाटा स्टील (Tata Steel) और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले हैं. वहीं एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी

आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई फार्मा, पीएसयू बैंक, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल और ऑयल एंड गैस सभी सेटक्टर में तेजी बनी हुई है. गुरुवार को बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी आई तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 154.94 अंकों की तेजी के साथ 14028.91के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 162.04 अंकों की तेजी के साथ 15035.95 के स्तर पर खुला हुआ.CNX मिडकैप इंडेक्स 190.10 अंकों की तेजी के साथ 17264.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

26 पैसे मजबूत खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 27 पैसे की बढ़त के बाद 71.43 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.70 के स्तर पर ही बंद हुआ था.