ट्रेड डील के बाद बाजार में आई बहार, सेंसेक्स पहली बार 42000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर
ग्लोबल संकेतों के पॉजिटिव रुख से और यूएस चाइना के बीच ट्रेड डील साइन होने से घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में तेजी आई है. ट्रेड वॉर के बाद हुए व्यापार समझौते की खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है.
ग्लोबल संकेतों के पॉजिटिव रुख से और यूएस चाइना के बीच ट्रेड डील साइन होने से घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में तेजी आई है. ट्रेड वॉर के बाद हुए व्यापार समझौते की खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है. इसी खुशी में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 42,000 के स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही निफ्टी ने भी बाजार में पहली बार 12,377 के स्तर को छुआ है. बाजार खुलने के बाद एसबीआई (SBI) के शेयरों अच्छी तेजी देखने को मिली है.
जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसबीआई (SBI), गेल (Gail), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra Bank), भारती एयरटेल (Bharti airtel), अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर हरे निशान पर खुले हैं. वहीं वेदांता लिमिटेड (Vedanta), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel), एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, टाटा मोटर्स, एम एंड एंम और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें बीएसई ऑटो, बीएसई टेक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई, हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस और बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान कारोबार कर रहे
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 102.81 अंकों की तेजी के साथ 14636.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 95.12 अंकों की तेजी के साथ 15601.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 110.10 अंकों की तेजी के साथ 17946.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
देखिए ज़ी बिज़नेस Live Tv-
2 पैसे मजबूत खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 70.79 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 के स्तर पर बंद हुआ था.