बाजार में इस हफ्ते काफी उठापटक देखने को मिली है. ऐसे में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को कहां पैसा लगाना है और कहां से निकलाना है. इसके बारे में खास ध्यान देने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज आईटी, बैंकिंग, ऑयल और एनबीएफसी सेक्टर में बिकवाली की राय दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में रहेगा एक्शन

ज़ी बिज़नेस के फास्टमनी प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर 20 शेयर्स निकले हैं, जिसमें बिकवाली करने की राय दी है. इसमें SBI, Icici Bank, Axis Bank, Wipro, Hcl Tech, TCS, Infosys और Mindtree जैसे कई शेयर्स शामिल हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को इन शेयरों पर नजर बनाकर रखनी है. 

कुशल के शेयर-

1. Wipro Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 181 रुपए

स्टॉप लॉस- 194 रुपए

2. HCL Tech Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 465 रुपए

स्टॉप लॉस- 490 रुपए

कारण - आईटी स्टॉक्स में आज बिकवाली करके चलनी है. आज विप्रो और एचसीएल टेक इन दोनों ही शेयरों के फ्यूचर्स बेचने की राय है. दोनों ही कंपनी के काफी निगेटिव रिजल्ट आए हैं. इसके अलावा गाइडेंस पर भी अनिश्चितता बनी हुई है. 

3. Axis Bank Fut -  बेचें

टारगेट प्राइस- 406 रुपए

स्टॉपलॉस- 437 रुपए

4. Icici Bank Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 320 रुपए

स्टॉपलॉस- 345 रुपए

5.  SBI Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 176 रुपए

स्टॉपलॉस- 190 रुपए

कारण - इसके अलावा बैंकिग शेयर्स आज के सत्र में काफी कमजोर हो सकते हैं. खराब परफॉर्मेंस के कारण बैंकिग शेयरों में गिरावट आ सकती है. आज एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. 

6. Chola Fin Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 150 रुपए

स्टॉपलॉस- 164 रुपए

7. M&M Fin Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 152 रुपए

स्टॉपलॉस- 165 रुपए

कारण - पिछले दो दिनों में चोला फाइनेंस और एमएंडएम इन दोनों एनबीएफसी में पिछले कुछ दिनों में अच्छा फरफॉर्मेंस रहा है. यहां आज बिकवाली करके चलें. 

8. Oil India Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 73 रुपए

स्टॉपलॉस- 79 रुपए

9. ONGC Fut  - बेचें

टारगेट प्राइस- 87 रुपए

स्टॉप लॉस- 95 रुपए

कारण - इसके अलावा क्रूड में जो गिरावट आई है. उसका असर ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में बिकवाली करके चलें. 

10. Titan Fut -  बेचें

टारगेट प्राइस- 910 रुपए

स्टॉपलॉस- 970 रुपए

कारण - इसके अलावा टाइटन में बिकवाली करें. 

संदीप के शेयर्स -

1. TCS Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 1670 रुपए

स्टॉप लॉस- 1758 रुपए

2. Infosys Fut- बेचें

टारगेट प्राइस- 617 रुपए

स्टॉप लॉस- 647 रुपए

3. Mindtree Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 710 रुपए

स्टॉप लॉस- 750 रुपए

4. NIIT Tech Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 1040 रुपए

स्टॉप लॉस- 1097 रुपए

कारण - इन चारों आईटी कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. इन सभी शेयरों के फ्यूचर्स में आप बिकवाली करके चलें. विप्रो के नंबर्स काफी कमजोर आएं हैं. इसके अलावा गाइडेंस को जो उन्होंने टाला है. उसका इंपेक्ट आज आईटी कंपनी के शेयरों पर देखने को मिलेगा. 

5. RIL Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 1110 रुपए

स्टॉप लॉस- 1165 रुपए

कारण - दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली करें. अगर हायर लेवल पर मौका मिले तो शॉर्ट करें. 

6. HDFC Bank Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 820 रुपए

स्टॉप लॉस- 871 रुपए

कारण - HDFC Bank का भी एडीआर कल के सत्र में करीब 6 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ था. 

7. Mothersun Sumi Fut  - बेचें

टारगेट प्राइस- 67 रुपए

स्टॉप लॉस- 72 रुपए

कारण - Mothersun Sumi कल का टॉप गेनर्स था अगर आज बिकवाली रही तो इस शेयर में 67 तक के टारगेट आ जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. BEL  - बेचें

टारगेट प्राइस- 73 रुपए

स्टॉप लॉस- 69 रुपए

9. HPCL   - बेचें

टारगेट प्राइस- 220 रुपए

स्टॉप लॉस- 206 रुपए

10. BPCL - बेचें

टारगेट प्राइस- 370 रुपए

स्टॉप लॉस- 350 रुपए

कारण - क्रूड के दामों में गिरावट का असर आज तेल कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. निवेशक एचपीसीएल और बीपीसीएल में पैसा लगा सकते हैं.