Coronavirus से सहमे बाजार, सेंसेक्स 40,000 के नीचे, निफ्टी 11,600 पर खुला
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते ग्लोबल और चाइना के बाजारों ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. दुनियाभर के बाजारों में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में भी वायरस के चलते डर का माहौल बना हुआ है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते ग्लोबल और चाइना के बाजारों ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. दुनियाभर के बाजारों में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में भी वायरस के चलते डर का माहौल बना हुआ है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स 120 अंकों की गिरावट के बाद 39,701.02 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 35 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 11,627.45 के स्तर पर खुला. SBI (State bank of india) के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा IOC (Indian oil corporation) टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल है.
बजट वाले दिन भी लाल निशान में बंद हुआ बाजार
इसके पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन सेंसेक्स में 990 अंकों की गिरावट रही थी. वहीं निफ्टी भी 300 अंक टूटकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक, एसबीआई (SBI), इंफोसिस (Infosys), बजाज फिन्सर्व (Bajaj Finserv), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं हीरो मोटोकॉर्प (Heromoto corp), आईटीसी (ITC), टाटा मोटर्स (Tata motors), पावकर ग्रिड, एचडीएफी, इंफ्राटेल, रिलायंस, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले.
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी और बीएसई एफएमसीजी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमल ड्यूरेबिल्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू और टेक सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
डॉलर के मुकाबले 71.65 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया तीन सप्ताह के निचले स्तर पर यानी 71.65 के स्तर पर खुला. इसमें 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था.