ग्लोबल मार्केट (Global Market) ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार (Share market) पर भी देखने को मिल रहा है. बजट से पहले बाजार में उठापटक मची हुई है. सोमवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 200 अंक गिरकर 41,510.68 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी (NSE nifty) 70 अंकों की गिरावट के साथ 12,197.10 के स्तर पर कारोबार कर रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा सुबह को कारोबार के दौरान बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली हावी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज एसबीआई (SBI), टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक बैंक (Kotak Bank), हीरो मोटोकॉर्प (Heromoto Corp), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एलएंडटी में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultra tech Cement) और टीसीएस (TCS) में बढ़त दिख रही है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप हरे निशान पर खुले

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 15.83 अंकों की तेजी के साथ 14861.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 18.60 अंकों की तेजी के साथ 15841.14 के स्तर पर कामकाज कर रहा है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 29.90 अंकों की तेजी के साथ 18387.10 के स्तर पर है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

18 पैसे कमजोर खुला रुपया

सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Indian Rupee) तीन हफ्ते के निचले स्तर पर खुला है. सोमवार को अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 18 पैसे की गिरावट के साथ 71.51 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.33 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.