अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए गए प्रयासों के तहत वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. आज मार्केट में कुछ शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के लिए बेहद खास हैं. आज सबसे पहले बात करते हैं टाटा एलेक्सी की. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. टारेगट 675 और 640 रख सकते हैं. शॉट कवरिंग का प्रबल दावेदार है. अच्छे वैल्यूएशन पर खड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचयूएल में भी बिकवाली की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1870 है. यह एक मजबूत स्ट्रक्चर है. आज ये एफपीआई केदमदार शेयर हो सकता है. इसी कैटेगरी में एक्सिस बैंक और एसबीआई को भी रख सकते हैं. बैंकिंग को थोड़ा सपोर्ट करने की कोशिश की गई है. एफपीआई पर जो अभी सरचार्ज हटा है, ये दोनों बैंकिंग शेयर उनके फेवरेट रहे थे. डॉ. रेड्डीज के लिए 2600 का टारगेट और 2525 के स्टॉप लॉस के साथ इसको रख सकते हैं. इनके लिए खरीदारी की राय है.

इनके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को के भी स्ट्रक्चर मजबूत हैं. इनके लिए भी खरीदारी की राय है. इसके बाद अशोक लेलैंड, मुथूट फाइनेंस और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पर सरकार की घोषणाओं का पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. इनके लिए खरीदारी की राय है. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के लिए खरीदारी की राय है. बजाज फाइनेंस के लिए टारगेट 3300 रखें और स्टॉप लॉस 3145 रखें. बजाज फिनसर्व के लिए टारगेट 7150 रखें और स्टॉप लॉस 6830 का रखें.

ऑटो सेक्टर के लिए बहुत सारे अनाउंसमेंट हुए हैं. इसमें फोर्स मोटर्स के लिए 1300 का टारगेट रखें और स्टॉप लॉस 1185 का रखें. इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए टारगेट 560 रखें और स्टॉप लॉस 528 रखें. राणे (मद्रास) के लिए भी खरीदारी की राय है. इसके अलावा मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, सेटको ऑटो, वेरोक इंजीनियरिंग और पीएनबी गिल्ट्स के लिए भी खरीदारी की राय है.