SBI Cards IPO का तीसरा दिन बीता और शानदार, 5 मार्च है को होगा बंद
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को बोली के तीसरे दिन कुल 15.49 गुना Subscription मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के IPO के लिए कुल 155 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को बोली के तीसरे दिन कुल 15.49 गुना Subscription मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के IPO के लिए कुल 155 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. निर्गम का कुल आकार 10 करोड़ शेयरों का है.
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड को 56.66 गुना अभिदान मिला. गैर संस्थागत निवेशकों के खंड को 2.19 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड में 1.77 गुना अभिदान मिला. क्यूआईबी बोलीदाताओं के लिए बोलियां बुधवार को बंद हो गईं. अन्य खंडों में यह गुरुवार को बंद होगी.
कंपनी ने IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा 13,05,26,798 शेयरों की बिक्री पेशकश की है. इनमें एंकर निवेशकों के लिए रखे गए 3,66,69,589 शेयर भी शामिल हैं.
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 10,355 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
IPO के प्रबंधकों में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, नोमूा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.