अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आकर्षक ऑफर है. SBI की कंपनी SBI कार्ड IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए उसे जरूरी एप्रूवल लेना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO पर बातचीत जारी

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि IPO लाने के बारे में कंपनी प्रबंधन में बातचीत चल रही है. एसबीआई कार्ड द्वारा बुक रनिंग लीड प्रबंधकों (BRLM) के लिए जारी रिक्‍वेस्‍ट प्रपोजल के अनुसार कंपनी IPO बाजार से कैपिटल जुटाना चाह रही है.

SBI का शेयर 74 प्रतिशत

कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये 14 प्रतिशत पेड कैपिटल (13.05 करोड़ शेयर) निकालने और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना चाहती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एबसीआई कार्ड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है. 

बाजार के सुधरने पर लाएंगे IPO

एबसीआई कार्ड के MD और CEO हरदयाल प्रसाद ने कहा कि आगे चलकर हम आईपीओ पर फैसला करेंगे. इस पर फैसला प्रमोटर लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव है और आईपीओ पर फैसला बाजार स्थिति को देखकर तय किया जाएगा.