SBI Alert : बीता साल आईपीओ (IPO) से कमाई करने के लिए शानदार साल साबित हुआ. पब्लिक इश्यू से निवेशकों को चंद दिनों में ही खूब कमाई की थी. आईआरसीटीसी का आईपीओ हो या फिर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Bank) का पब्लिक इश्यू, ये आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए लॉटरी साबित हुए थे. पिछले साल करीब 15 आईपीओ लॉन्च हुए, इनमें से ज्यादातर ने खूब कमाई कराई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल चंद दिनों में ही आईपीओ से पैसा कमाने से चूक गए निवेशकों के लिए इस साल कई बड़े मौके हाथ लगेंगे. कई नामी कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू मार्केट में ला रही हैं. इनमें सरकारी और प्राइवेट कंपनियां शामिल हैं.

इस साल सबसे ज्यादा चर्चा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की सहयोगी कंपनी एसबीआई कार्ड के आईपीओ को लेकर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI Card का आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है. एसबीआई इस आईपीओ (SBI Card IPO) के जरिए पूंजी बाजार में उतरना चाहती है. एसबीआई कार्ड का आईपीओ फरवरी के आखिर तक स्टॉक मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. इस महीने एसबीआई कार्ड के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में लिस्टिंग होगी. आईपीओ के बाद SBI Card के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध हो जाएंगे.

कुछ समय पहले SBI कार्ड ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के लिए अनुरोध का प्रस्ताव जारी किया था. SBI का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (लगभग 13 करोड़ शेयर) और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है. भारतीय स्टेट बैंक की एबसीआई कार्ड में 74 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक,  इस महीने के आखिर तक एसबीआई कार्ड का आईपीओ के बारे ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एसबीआई के पिछले नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. बैंक ने पिछले साल कुछ संपत्तियों की भी बिक्री की थी. वन टाइम सेल से बैंक को करीब 3500 करोड़ रुपया मिला था. चेयरमैन ने बताया कि असेट्स की बिक्री से मिली रकम की प्रोविजनिंग कर दी गई है.