SBI कार्ड का IPO करेगा मालामाल! तय हुआ प्राइस बैंड, जानें लॉट में कितने शेयर मिलेंगे
एसबीआई कार्ड की आईपीओ कमेटी ने प्राइस बैंड पर अपनी मोहर लगा दी है. एसबीआई के कर्मचारियों को इस आईपीओ पर 75 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस दशक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ 2 मार्च को लॉन्च हो रहा है. एसबीआई कार्ड ने अपने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. IPO का इश्यू प्राइस 750-755 रुपए प्रति शेयर का होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये IPO भी आईआरसीटीसी की तरह ही बड़ा हिट साबित होगा.
एसबीआई कार्ड की आईपीओ कमेटी ने प्राइस बैंड पर अपनी मोहर लगा दी है. एसबीआई के कर्मचारियों को इस आईपीओ पर 75 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी एसबीआई के कर्मचारी को यह आईपीओ 675 रुपये का मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक आईपीओ का साइज 9,000 करोड़ रुपये का होगा. एसबीआई कार्ड इस आईपीओ के माध्यम से 13 करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी करेगा. इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई जारी करेगा और 93,233,427 शेयर Carlyle ग्रुप जारी करेगा.
एक हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास
इस आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 3,66,69,590 शेयर, QIB के लिए 2,44,46,393 शेयर, NII के लिए 1,83,34,795 शेयर, RII इन्वेस्टर्स के लिए 4,27,81,188 शेयर, SBI शेयरहोल्डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर और कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. SBI कार्ड्स में SBI की हिस्सेदारी 76 फीसदी है और 24 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle) के पास हैं.
2 मार्च को होगा लॉन्च
2 मार्च को एसबीआई कार्ड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध हो जाएंगे. SBI कार्ड के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक मौका मिलेगा. लॉट साइज 19 शेयर का होगा. यानी IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 19 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकेंगे. एसबीआई कार्ड ने इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, नोमुरा और एसबीआई कैपिटल के साथ करार किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि SBI कार्ड ने कुछ समय पहले बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के लिए अनुरोध का प्रस्ताव जारी किया था. SBI कार्ड का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (लगभग 13 करोड़ शेयर) और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है.
IRCTC की तरह होगी कमाई
बात दें कि पिछले साल अक्टूबर में भारतीय रेल की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी का आईपीओ लॉन्च हुआ था. निवेशकों के लिए यह आईपीओ बंपर कमाई करने वाला साबित हुआ था. यह आईपीओ 320 रुपये पर अलॉट हुआ था. इश्यू वाले दिन ही इसकी कीमत दोगुनी हो गई थी.