आज होगी शेयर बाजार में SBI Cards की लिस्टिंग, निवेशकों की नजर बाजार पर
SBI Cards के शेयर की लिस्टिंग सोमवार को शेयर बाजार में होगी. देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी SBI Cards की हिस्सेदारी देश के क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 18 फीसद है. इसका IPO दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
SBI Cards के शेयर की लिस्टिंग सोमवार को शेयर बाजार में होगी. देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी SBI Cards की हिस्सेदारी देश के क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 18 फीसद है. इसका IPO दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
26.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला
10,000 करोड़ रुपये से अधिक आकार के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को करीब 26.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 12 मार्च को शेयरों का आवंटन कर दिया और आज यानी 16 मार्च को कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो एसबीआई कार्ड्स का आइपीओ 750-755 रुपये के बेस प्राइस के आसपास या थोड़ा नीचे खुल सकता है.
इनकी है हिस्सेदारी
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ऑफर के लिए मैनेजर हैं. भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
निर्गम का कुल आकार 10 करोड़ शेयरों का है.
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड को 56.66 गुना अभिदान मिला. गैर संस्थागत निवेशकों के खंड को 2.19 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड में 1.77 गुना अभिदान मिला. क्यूआईबी बोलीदाताओं के लिए बोलियां बुधवार को बंद हो गईं. रिटेल निवेशकों के लिए बोलियां आज गुरुवार को बंद हो जाएंगी. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा 13,05,26,798 शेयरों की बिक्री पेशकश की है. इनमें एंकर निवेशकों के लिए रखे गए 3,66,69,589 शेयर भी शामिल हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 10,355 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं.