SBI और PNB समेत इन सभी शेयरों से निकालें पैसा, जानिए किन कारणों से आ सकती है गिरावट
बुधवार को ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें बिकवाली करने की सलाह दी है. इसमें SBI (State Bank of india), Bank of baroda, HPCL, IOC, BPCL और Vedanta के शेयर्स शामिल हैं.
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उठापटक चल रही है, जिसके चलते निवेशकों को ऐसे शेयरों में पैसा लगाने है, जिसमें उनको नुकसान न हो. अगर आप भी आज बाजार में पैसा लगाने या निकालने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. बुधवार को ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें बिकवाली करने की सलाह दी है. इसमें SBI (State Bank of india), Bank of baroda, HPCL, IOC, BPCL और Vedanta के शेयर्स शामिल हैं. अगर आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर्स हैं तो निवेशक अपना पैसा निकाल कर अपने नुकसान को बचा सकते हैं.
इन शेयरों में करें बिकवाली
कुशल के मुताबिक आज BPCL, Asian paints, UPL, Bajaj Finance, Axis Bank, Tata motors, Hindalco और Hero Motocorp के शेयरों में बिकवाली करने की सलाह दी है. वहीं, आशीष नें SBI (State Bank of india), Bank of baroda, PNB, IOC, Titan और Nestle के शेयरों में बिकवाली करके चलें. आज निवेशकों को इन शेयरों से पैसा निकाल लेना चाहिए.
कुशल के शेयर -
1. BPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 447 रुपए
स्टॉप लॉस- 466 रुपए
2. Asian paints - बेचे
टारगेट प्राइस- 1673 रुपए
स्टॉप लॉस- 1741 रुपए
3. UPL- बेचे
टारगेट प्राइस- 577 रुपए
स्टॉप लॉस- 601 रुपए
4. Bajaj Finance - बेचे
टारगेट प्राइस- 3887 रुपए
स्टॉप लॉस- 4050 रुपए
5. Axis bank- बेचे
टारगेट प्राइस- 705 रुपए
स्टॉप लॉस- 733 रुपए
6. Canara Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 200 रुपए
स्टॉप लॉस- 211 रुपए
7. Tata motors - बेचे
टारगेट प्राइस- 180 रुपए
स्टॉप लॉस- 187 रुपए
8. Hero Motocorp - बेचे
टारगेट प्राइस- 2279 रुपए
स्टॉप लॉस- 2372 रुपए
9. Hindalco - बेचे
टारगेट प्राइस- 203 रुपए
स्टॉप लॉस- 211 रुपए
10. JSW Steel - बेचे
टारगेट प्राइस- 257 रुपए
स्टॉप लॉस- 268 रुपए
आशीष के शेयर-
1. SBI - बेचे
टारगेट प्राइस- 308 रुपए
स्टॉप लॉस- 324 रुपए
2. Bank of baroda - बेचे
टारगेट प्राइस- 93 रुपए
स्टॉप लॉस- 98 रुपए
3. HPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 232 रुपए
स्टॉपलॉस- 250 रुपए
4. Titan - बेचे
टारगेट प्राइस- 1130 रुपए
स्टॉपलॉस- 1172 रुपए
5. IOC - बेचे
टारगेट प्राइस- 120 रुपए
स्टॉपलॉस- 127 रुपए
6. PNB - बेचे
टारगेट प्राइस- 58 रुपए
स्टॉपलॉस- 63 रुपए
7. Nestle - बेचे
टारगेट प्राइस- 13860 रुपए
स्टॉपलॉस- 14400 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. Vedanta - बेचे
टारगेट प्राइस- 150 रुपए
स्टॉपलॉस- 159 रुपए
9. HOEC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 104 रुपए
स्टॉप लॉस- 98 रुपए
10. Wipro - खरीदें
टारगेट प्राइस- 264 रुपए
स्टॉपलॉस- 250 रुपए