Saudi Aramco की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Apple को पीछे छोड़ बनी सबसे बड़ी कंपनी
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको का शेयर बधुवार को 11.12.2019 को साउदी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गया. अरामको के शेयर 10% प्रीमियम पर लगभग 35.20 रियाल (665.03 रुपये ) की कीमत पर लिस्ट हुए.
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको का शेयर बधुवार को 11.12.2019 को साउदी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गया. अरामको के शेयर 10% प्रीमियम पर लगभग 35.20 रियाल (665.03 रुपये ) की कीमत पर लिस्ट हुए. इस लिस्टिंग के बाद साउदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का खिताब एप्पल के नाम था. कंपनी ने IPO के तहत शेयरों की कीमत 32 रियाल रखी थी. लेकिन, लिस्टिंग 35.20 रियाल पर हुई.
एप्पल से बड़ी कंपनी बनी
सऊदी अरामको ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple को भी मार्केट कैपिटल के लिहाज से पछाड़ दिया है. IPO की लिस्टिंग के बाद कंपनी की कुल पूंजी बढ़कर लगभग 1.88 ट्रिलयन डॉलर हो चुकी है. ये Apple की बाजार पूंजी 1.2 ट्रिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा है.
सबसे ज्यादा पैसे जुटाने वाली कंपनी बनी
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च किया और अपने प्राइस रेंज के ऊपरी स्तर पर 2,560 करोड़ डॉलर (करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये) जुटाए. इस IPO के जरिए मिली रकम के आधार पर अरामको IPO से सबसे ज्यादा पैसे जुटानी वाली कंपनी भी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के नाम था.
शुरू से ही मिला अच्छा रिस्पॉस
अरामको से पहले सऊदी अरब में सबसे बड़ा आईपीओ साल 2013 में नेशनल कमर्शियल बैंक (NCB) का आया था. इस बैंक ने 6 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट बनाया था और यह ओवरसब्सक्राइब हुआ था. लेकिन, अरामको को शुरू से ही सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सबसे बड़े IPO का खिताब भी अरामको के नाम
अभी तक सबसे बड़े आईपीओ होने का खिताब चीन अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के नाम पर था. इस आईपीओ के जरिए अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे. लेकिन, सऊदी अरामको ने 25.6 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट तय किया और अलीबाबा को पछाड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ बना.