Sanjiv Bhasin Stocks: 3 दमदार शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश, जानिए किन स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?
Stocks to buy today: ग्राउंड रिएलिटी की बात करते हुए संजीव भसीन ने कहा कि मई में इंडेक्स हाई लेवल पर जा सकता है. वहीं, Titan के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा होने वाला है.
Stocks to Buy Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर ने भले ही सुस्त शुरुआत की हो लेकिन हाफ टाइम में मार्केट में रिकवरी देखने को मिली है. गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली देखने को मिल रही है. दोनों इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच IIFL सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के संजीव भसीन ने 3 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. ज़ी बिजनेस पर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में संजीव भसीन ने 3 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट की राय
संजीव भसीन ने कहा कि, 'शेयर बाजार आने वाले समय में न्यू हाइक पर जाएगा. इंडिया रिओपनिंग के लिए काफी अच्छे स्पॉट पर है. एक्सपेंडिचर की ग्राउंड लेवल पर बाहर निकलने की काफी अच्छी उम्मीद लगाई जी रही है. ग्राउंड रिएलिटी की बात करते हुए संजीव भसीन ने कहा कि मई में इंडेक्स हाई लेवल पर जा सकता है. वहीं, Titan के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा होने वाला है. ऐसे में मौजूदा समय में इसकी डिमांड में भी काफी उछाल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं संजीव भसीन ने किन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है.
संजीव भसीन ने कहा कि, 'मेरा टॉपिक आज भी Titan है. क्योंकि अप्रैल से पहले हफ्ते में 2 तारीख को नवरात्रि है, जिसके हिसाब से अप्रैल का महीना Titan के लिए बेस्ट महीना होने वाला है. उन्होंने बताया इस महीने में टाइटेन ही टॉपिक रहने वाला है.'
संजीव भसीन ने बताया कि, 'दूसरा स्टॉक आप सीमेंट में जो आउटपरफॉर्म करेगा, वो है ACC. इसका भाव 2057 का है, जिसका स्टॉप-लॉस आप 2010 रख सकते हैं. तीसरा स्टॉक आप ले सकते हैं Info Edge. नौकरी काफी अच्छे सपॉट है, इसके सभी बिजनेस काफी अच्छे चल रहे हैं. हायरिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो रही है. ऐसे में संजीव भसीन का कहना है कि अगर आपको इस स्टॉक्स पर बने रहना है तो आप 43 का स्टॉप-लॉस बढ़ा सकते हैं या फिर आप इसमें रीएंट्री ले सकते हैं.
संजीव भसीन बताया कि, 'उनके लिए Titan, ACC, Info Edge फ्रेशपिक्स हैं. हालांकि नौकरी (Info Edge) में स्टॉप-लॉस हो गया है लेकिन नौकरी (Info Edge) से अच्छे नंबर आने वाले हैं.
Titan Company
Price: 2502.10
Target: 2700
Stop Loss: 2450
ACC
Price: 2057.30
Target: 2150
Stop Loss: 2010
Info Edge
Price: 4402.45
Target: 4700
Stop Loss: 4350