Exclusive: स्वामी रामदेव का बड़ा ऐलान- रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स होगा, अलग से आएगा IPO
Ruchi Soya Share price: रुचि सोया के बोर्ड ऑफ डायरेकटर्स ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Limited) करने को मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Ruchi Soya Share price: स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी रुचि सोया लिमिटेड (Ruchi Soya Industries Ltd) का नाम जल्द बदलने वाला है. रुचि सोया के बोर्ड ऑफ डायरेकटर्स ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Limited) करने को मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. ज़ी बिज़नेस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी रामदेव ने इसका ऐलान किया.
पतंजलि आयुर्वेद का IPO आएगा
कंपनी की बोर्ड मीटिंग डायरेक्टर्स ने कंपनी के नाम बदलने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अब रुचि सोया (Ruchi Soya) जल्द ही पतंजलि फूड्स के नाम से जाना जाएगा. यही नहीं, स्वामी रामदेव ने ऐलान किया पतंजलि आयुर्वेद की अलग से शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसके लिए अलग से IPO आएगा. पतंजलि आयुर्वेद का फूड रिटेल कारोबार कंपनी में ट्रांसफर होगा. पतंजलि आयुर्वेद के फूड रिटेल कारोबार की वैल्यू 690 करोड़ रुपए की है. 15 जुलाई 2022 तक रिटेल कारोबार भी ट्रांसफर होगा.
स्वामी रामदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत
स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा रुचि सोया का हमने पिछले 2 साल में टर्नअराउंड किया है. बहुत सारे सेगंनेट में कंपनी की लीडरशिप है. आज ही फूड की 8 कैटेगरी को ट्रांसफर किया गया है. रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स होगा. गिलोय के 90% बाजार पर पतंजलि फूड्स का कब्जा है. पतंजलि को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. 2022 में पतंजलि भी पूरी तरह कर्ज मुक्त होगी. हालांकि, इसके लिए 6% बचना होगा. अगले साल से आय भी दोगुनी करने का भी लक्ष्य है.
शेयर ने लगाई दौड़
स्वामी रामदेव के ऐलान के बाद रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज भी शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कुल 50 रुपए चढ़कर शेयर 1100 के स्तर के पार निकल गया. फिलहाल, शेयर 1134 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
Ruchi Soya की वैल्यूएशन
- फूड सेगमेंट से कंपनी की कुल आय 4100 करोड़ रुपए.
- फ़ूड कारोबार के बाद कंपनी (Ruchi Soya) की आय लगभग 26.5 हज़ार करोड़.
- 690 करोड़ में फ़ूड कारोबार पतंजलि ने किया ट्रांसफर.
PBT Margin
Ruchi Soya 4.4%
Food Business of Patanjali 5.2%
Comparision
EV/EBITDA Mcap/Sales
Dabur 34.5 8.4
Tata Consumer 36.8 5.6
HUL 40.8 10.2
Industry Average 36.7 7
EV/EBITDA Mcap/Sales
Ruchi Soya 31 1.8
Food Business(Ruchi Soya) 1.06 0.17
अगर सिर्फ 25 का मल्टीप्ल (EV/EBITDA) भी दिया जाए
Ruchi Soya : 41500cr
Food Business: 16300
Total : 57800
Upside : 39%
अगर सिर्फ 5 का मल्टीप्ल (Mcap/Sales) भी दिया जाए
Ruchi Soya : 41500 cr
Food Business: 20500 cr
Total : 62000 cr
Upside : 49%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें