Ruchi soya FPO: रुचि सोया का एफीपीओ फिर खबरों में है लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है. इसके एफीपीओ में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए थे, अब वो उसे विड्रॉल भी कर सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर  SEBI ने इसकी परमिशन दी है. दरअसल Unsolicited SMS’s (अवांछित एसएमएस) की वजह से ये फैसला लिया गया है. वहीं इसे लेकर सेबी ने एक नोटिफिकिशन भी जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 4,300 करोड़ के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों को 28-30 मार्च तक अपनी बिड वापस लेने का विकल्प दिया है. यह एक दुर्लभ (Rare) उदाहरण है, जब मार्केट रेगुलेटर ने देखा कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के यूजर्स को उस ऑफर में निवेश करने के लिए कुछ अवांछित संदेश जा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसएमएस के जरिये ऑफर

इस एसएमएस में लिखा है कि “पतंजलि परिवार के सभी प्रिय सदस्यों के लिए अच्छी खबर. पतंजलि ग्रुप में निवेश का अच्छा मौका. पतंजलि समूह की कंपनी- रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खुदरा निवेशकों के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ओपन किया है. इश्यू 28 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा. यह प्राइस बैंड- ₹615-650 रुपये प्रति शेयर में उपलब्ध है, यानी बाजार मूल्य पर लगभग 30% की छूट. आप अपने डीमैट खाते में अपने बैंक/ब्रोकर/एएसबीए/यूपीआई के माध्यम से शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं."

बैंकिंग मैनेजर्स को भी निर्देश 

इस बारे में सेबी ने प्रमुख बैंकिंग मैनेजर्स को भी निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि वे सभी निवेशकों को अखबार में विज्ञापन के रूप में मंगलवार और बुधवार को अवांछित एसएमएस के बारे में निवेशकों को आगाह करते हुए नोटिस जारी करें.

विड्रॉल विंडो के बारे में जानकारी देने को कहा

सेबी ने कहा कि विड्रॉल 28 मार्च-30 मार्च को उपलब्ध होगा. निकासी की प्रक्रिया का खुलासा निवेशकों को किया जाना चाहिए. वहीं यह भी विज्ञापनों का एक हिस्सा होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, सेबी ने बैंकर्स से ऐसे अवांछित एसएमएस को लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को तुरंत सूचित करने को कहा है. इस डिस्क्लोजर में चल रहे फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेशकों के लिए उपलब्ध विड्रॉल विंडो से संबंधित जानकारी साफतौर से बताई जानी चाहिए.

प्राप्त बोलियों के सभी आवेदकों को एक एसएमएस भेजा जाना चाहिए. वहीं उन्हें इन बोलियों को वापस लेने के लिए अतिरिक्त विंडो के बारे में भी सूचित करना चाहिए.

4,300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

पिछले हफ्ते रुचि सोया ने कंपनी को कर्ज मुक्त करने की कोशिश में, FPO के जरिये लगभग 4,300 करोड़ जुटाने के लिए पूंजी बाजार में प्रवेश किया. बाबा रामदेव की अगुवाई वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को बोली लगाने के अंतिम दिन 3.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सोमवार को रुचि सोया का शेयर 6.06 फीसदी की गिरावट के साथ 815.05 रुपये पर था.