Ruchi Soya FPO: एडिबल ऑयल फर्म रुचि सोया (Ruchi Soya) 24 मार्च को अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आने वाली है. कंपनी का लक्ष्य इसके साथ 4,300 करोड़ रुपये जुटाने का है. रुचि सोया का स्वामित्व बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के पास है. 

24 मार्च को खुलेगा FPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शुक्रवार की देर रात एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड की एक समिति ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को मंजूरी दे दी है. इसमें बताया गया कि रुचि सोया FPO के बिड/इश्यू की तारीख 24 मार्च, 2022 को खुलकर 28 मार्च, 2022 को बंद होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

पिछले साल अगस्त में, रुचि सोया को FPO लॉन्च करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिली थी. इससे जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. 

क्या है इस इश्यू का उद्देश्य

कंपनी लिस्टेड इकाई में सेबी के मिनिमम 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता के मानदंड को पूरा करने के लिए पब्लिक इश्यू ला रही है.

DRHP के अनुसार कंपनी इश्यू का उपयोग, कुछ बकाया ऋणों के भुगतान, वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाने में करेगी.

2019 में पतंजलि ने रुचि सोया का अधिग्रहण

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 2019 में एक इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस में 4,350 करोड़ रुपये में Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था, यह स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है.

9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर्स

कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल कंपनी के 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी अपने इस FPO में करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

SEBI के नियमों के मुताबित, कंपनी को कम-से-कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम करनी होगी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी करने के लिए उसके पास करीब 3 साल का समय है.