Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी गुरुवार (31 मार्च) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Route Mobile, Blue Star, Fine Organic Industries, Birla Corp, Affle Ltd और Jindal Stainless में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी और रजत बोस ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

लॉन्ग टर्म - Route Mobile

लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Route Mobile को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी OTP सर्विस का काम करती है और हर डिजिटल ट्रांजैक्शन में इसका इस्तेमाल होता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1865 रुपए का टारगेट दिया है.

पोजीशनल - Blue Star

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Blue Star को खरीदारी के लिए चुना है. एयर कंडीशनर के बिजनेस में कंपनी का मार्केट शेयर 6 से 12 फीसदी तक पहुंच चुका है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1261 रुपए के टारगेट दिए हैं. 

शॉर्ट टर्म - Fine Organic Industries

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Fine Organic Industries को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 4400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी की मार्केट कैप और नया प्लांट लगाने की योजना है. 

रजत बोस की पसंद

लॉन्ग टर्म - Birla Corp

लॉन्ग टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Birla Corp को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने यहां गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1238/1445 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 

पोजीशनल - Affle Ltd

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Affle Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए 1380 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा यहां 1190 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Jindal Stainless (Hisar)

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Jindal Stainless (Hisar) को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 409-417 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं