RK Damani Portfolio Stock Metropolis Healthcare Ltd: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग्‍स सीजन में कई स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज खरीदने-बेचने की सलाह दे रहे हैं. हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर (Metropolis Healthcare) ने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 35 फीसदी घटा है. हालांकि, नेट सेल्‍स में इजाफा हुआ है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की स्‍टॉक पर मिलीजुली राय है. बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) ने भी मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर में निवेश किया है. कंपनी में दमानी की होल्डिंग 1.1 फीसदी है.

Metropolis Healthcare: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4FY22 के बाद क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने मेट्रोपोलिस के स्‍टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1700 रुपये से घटाकर 1400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में आगे गिरावट आ सकती है. शेयर 23x FY24E EV/ EBITDA पर ट्रेड कर रहा है, जोकि ज्‍यादा है. ब्रोकरेज ने FY23E/FY24E के लिए EPS में 18 फीसदी की कटौती की है. गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने शेयर पर 'न्‍यूट्रल' की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3200 रुपये से घटाकर 2750 रुपये कर दिया है. 

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

Metropolis Healthcare: कैसे रहे Q4 नतीजे

हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 35 फीसदी घटकर 39.99 करोड़ रुपये रहा गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी को 61.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी की नेट सेल्‍स 4.9 फीसदी बढ़कर 305.90 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 291.73 करोड़ रुपये थी. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)