आपको पता है अगले महीने बजट पेश होगा. ऐसे में तब तक कुछ ऐसे शेयर हैं जिस पर आपको खास नजर रखनी चाहिए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा एक ऐसे ही शेयर की बात कर रहे हैं जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है. शर्मा ने जिस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, वह एक स्मॉल कैप है और पब्लिक सेक्टर का है. नाम है RITES. ये रेलवे की वो कंपनी है जो टेक्नोलॉजी देती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मा का कहना है कि इस शेयर के अंदर 100 रुपये जैसा प्रति शेयर तो कैश है. कंपनी का जो 50 करोड़ रुपये का डेट है वह लंबे समय के लिए है. ऐसे में यह बेहद उम्दा कंपनी है. इस शेयर को लेकर शर्मा का कहना है कि इस शेयर में सही और गलत दोनों बातें हैं. गलत बात यह है कि इसमें सरकार की होल्डिंग 87.6 प्रतिशत है. इस आधार पर यह तो अच्छी बात होनी चाहिए, लेकिन गलती चीज यह है कि सरकार इसमें कभी अपने शेयर होल्डिंग को 75 प्रतिशत पर लाने के लिए कभी भी अपनी 4-5 प्रतिशत होल्डिंग की बिक्री कर सकती है. 

राइट्स ने आज ही बताया है कि कंपनी बोनस पर 24 जून को मीटिंग करेगी तो शर्मा का मानना है कि यह शेयर अभी भी लिया जा सकता है. यह एक ऐसी कंपनी है जो 20 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती है. सारे कैलकुलेशन के बाद शर्मा कहते हैं कि इसमें 10 प्रतिशत रिटर्न मिलने पर इसमें प्रॉफिट बुकिंग कीजिए और वापस एफपीओ आता है तो आप लीजिए. 

इस शेयर का बजट से भी संबंध है. सरकार अगर ये कहती है कि हम पीएसयू का स्ट्रैटेजिक डिसइन्वेस्टमेंट करती है तो इसके ये मायने हैं कि छोटे-मोटे विनिवेश नहीं होंगे. तो ये स्टॉक के लिए और भी अच्छा है. इस शेयर में कम से कम 10 प्रतिशत का रिटर्न तो कहीं नहीं गया.