गणतंत्र दिवस जब भी आता है तो हम अपने संविधान और देश के कानून पर गर्व करते हैं और कहते हैं 1947 में मिली आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने इस देश की मजबूत बुनियाद अपनी नीतियों और राजनीतिक समझ से रखी है. वक्त के साथ बढ़ते हुए हमारा देश दुनिया की टॉप की इकोनॉमी में शामिल हुआ. लेकिन, इस शानदार सफर में सबसे अहम योगदान रहा हमारे देसीपन का. वो देसीपन चाहे संस्कृति में हो या आर्थिक नीति में. इसने हमें दुनिया से अलग बनाए रखा. ऐसा ही देसीपन हमारे देश की कुछ कंपनियों में भी है, जिन्होंने इस देश को बढ़ाने और मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया है. आज उन्हीं कंपनियों के बारे में बता रहे हैं कि इन कंपनियों के शेयर में आपको क्या करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो

- भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन, 47.5% मार्केट शेयर.

- 765 रुपए के इश्यू प्राइस से शेयर अब तक 91% चला.

- राहुल भाटिया, राकेश गंगवाल द्वारा कंपनी का गठन.

- अगस्त 2006 में दिल्ली-गुवाहाटी होते हुए इंफाल की पहली उड़ान.

- पिछले 10 वित्त वर्ष से लगातार कंपनी मुनाफे में.

इंडिगो मुनाफे का ट्रेंड
FY16 1989 करोड़ रुपए
FY17 1659 करोड़ रुपए
FY18 2242 करोड़ रुपए
FY19 156 करोड़ रुपए

IRCTC

- 1999 में कंपनी ने कारोबार शुरू किया.

- ऑनलाइन टिकट बुकिंग, केटरिंग, टूरिज्म का कारोबार.

- ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल की बिक्री भी करती है.

- एसेट लाइट मॉडल की वजह से अच्छी ग्रोथ का अनुमान.

- टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज से सालाना मजबूत आय.

IRCTC मुनाफे का ट्रेंड
FY15 131 करोड़ रुपए
FY16 197 करोड़ रुपए
FY17 212 करोड़ रुपए
FY18 220 करोड़ रुपए
FY19  306 करोड़ रुपए

HUDCO

- सरकार का 89.8% हिस्सा, आवास मंत्रालय के तहत कामकाज.

- शहरी इंफ्रा, हाउसिंग से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर जोर.

- 3 साल से लगातार 'AAA' रेटिंग बरकरार.

- पिछले साल सरकार से सस्ते घर बनाने की भी जिम्मेदारी मिली.

- 2 साल में हाउसिंग लोन की संख्या में 3 गुना से ज्यादा बढ़त.

HUDCO मुनाफे का ट्रेंड
FY16 783 करोड़ रुपए
FY17 842 करोड़ रुपए
FY18 800 करोड़ रुपए
FY19 1180 करोड़ रुपए

जय कॉर्प

- 1985 में स्टील और प्लास्टिक कारोबार के साथ की शुरुआत.

- कंपनी का अधिकतर फोकस SEZ और रियल एस्टेट कारोबार पर.

- नवी मुंबई में 4000 करोड़ का SEZ लैंड.

- बजट में SEZ पर हो सकते हैं बड़े ऐलान.

- पुणे और पनवेल में 3 टाउनशिप प्रोजेक्ट बनाने की योजना.

जेके पेपर

- देश की दूसरी सबसे बड़ी पेपर कंपनी.

- 4000 से ज्यादा डीलर्स का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क.

- पल्प के लिए फार्म फॉरेस्ट्री पर फोकस, मार्जिन में सुधार संभव.

- घरेलू मांग बढ़ने, अनकोटेड पेपर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी से सहारा.

- गुजरात में `2100 करोड़ की क्षमता विस्तार योजना पर काम जारी.

जेके पेपर मुनाफे का ट्रेंड
FY17 174 करोड़ रुपए
FY18 260 करोड़ रुपए
FY19 425 करोड़ रुपए
FY20E 461 करोड़ रुपए
FY21E 476 करोड़ रुपए

KEC इंटरनेशनल

- भारत की दूसरी सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी.

- T&D के अलावा अन्य कारोबार पर फोकस बढ़ाने से फायदा.

- FY20 में 15-20%, FY21 में 10-15% ऑर्डर ग्रोथ गाइडेंस.

- FY16-19 के दौरान ऑर्डरबुक में सालाना 21% बढ़त.

- 4,000 करोड़ के ऑर्डर्स के लिए सबसे कम बोली लगाई.

KEC इंटरनेशनल मुनाफे का ट्रेंड
FY16 148 करोड़ रुपए
FY17 305 करोड़ रुपए
FY18 460 करोड़ रुपए
FY19 496 करोड़ रुपए

CDSL

- देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी कंपनी.

- फरवरी 1999 में SEBI से कामकाज की मंजूरी मिली.

- BSE का कंपनी में 24% हिस्सा, मजबूत पैरेंटेज.

- डीमैट सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़कर 71%.

- एसेट लाइट मॉडल, पिछले 3 साल में 20% की सालाना सेल्स ग्रोथ.

DLF

- रियल एस्टेट सेक्टर में 73 सालों का अनुभव.

- 15 राज्यो के 24 शहरों में कंपनी की मजबूत पकड़.

- सितंबर 2019 में 300 करोड़ की लैंड डील हासिल की.

- चेन्नई के IT पार्क में 5000 करोड़ के निवेश की योजना.

- अगले एक साल में कर्जमुक्त होने का लक्ष्य.

KEI इंडस्ट्रीज

- कंपनी का 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट.

- सरकार के रियल एस्टेट, इंफ्रा पर फोकस से होगा फायदा.

- इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने से वायर्स की मांग बढ़ेगी.

- पिछले तीन साल में सालाना आधार पर मुनाफे में 43% की ग्रोथ.

- QIP के जरिए 500 करोड़ जुटाने की योजना.

KEI इंडस्ट्रीज मुनाफे का ट्रेंड
FY16 62 करोड़ रुपए
FY17 94 करोड़ रुपए
FY18 145 करोड़ रुपए
FY19 182 करोड़ रुपए

विकास सेठी की राय

कंपनी लक्ष्य
इंडिगो 1750 रुपए
KEC इंटरनेशनल 450 रुपए
IRCTC 1250 रुपए
HUDCO 60 रुपए
जय कॉर्प 175 रुपए
CDSL 375 रुपए
जेके पेपर 200 रुपए
DLF 325 रुपए
KEI इंडस्ट्रीज 700 रुपए