अमेरिका हो या चीन या फिर यूरोप के देशों का हाल...इन देशों की अर्थव्यवस्था के हालात तंग हो चुके हैं. अमेरिका में बढ़ता बैंकिंग संकट इसका हालिया उदाहरण है. मंदी को लेकर विकासशील देशों में जारी सुगबुगाहट पर बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) की रिपोर्ट ने निवेशकों को चिंता और बढ़ा दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने अपनी 4 मई को जारी रिपोर्ट में बताया कि मंदी आने के मजबूत संकेत हैं. ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? किन सेक्टर्स में निवेश बढ़ाना चाहिए और कहां से निकलना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब BofA की ताजा रिपोर्ट में है, तो चलिए जानते हैं कि कैसे मंदी में पोर्टफोलियो चमकता रहेगा

निवेशकों के लिए क्या है राय?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BofA ने मंदी की आशंका को हवा दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मंदी आने वाली है. ऐसे में निवेशकों को प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए. भारतीय बाजारों के लिहाज से निफ्टी में बिकवाली की राय है. इसके इंडेक्स पर 18000 के लेवल पर बेचने की राय है. 

मंदी आने की क्या है वजह?

अमेरिकी बैंकिंग संकट, कर्ज संकट और FED का ब्याज दरें बढ़ाना सबसे बड़ी वजह है. दूसरी ओर, 2 महीने में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक संकट में फंसने वाला देश का तीसरा बैंक बन गया है. इसके अलावा रियल एस्टेट मार्केट में लगातार कमजोरी जारी है. इस लिहाज से BofA ने निवेशकों को हर गिरावट में निफ्टी खरीदने की सलाह दी है.

आगे के लिए BofA का क्या है आउटलुक?

  • ग्लोबल मंदी के चलते FY24/25 में निफ्टी की EPS ग्रोथ 40% काटी
  • FY24-25 में निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 9-11% संभव
  • 1 साल के फॉरवर्ड P/E की 19.5x वैल्यूएशन भी आगे महंगी लगेगी
  • सालभर में घरेलू निवेश $2000 करोड़ के साथ मजबूत रहेगा
  • घरेलू निवेश में 75% इनफ्लो लार्जकैप में होगा
  • ब्रोकरेज के मुताबिक लार्जकैप शेयर छोटे-मझोले शेयरों को आउटपरफॉर्म करेंगे

मंदी में कहां बनेगा पैसा?

मंदी के दौर में शेयर बाजार की हालत पस्त होने की आशंका है. लेकिन चुनिंदा सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. इसमें BofA ने फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, सीमेंट, स्टील पर बुलिश रेटिंग दी है. इसके अलावा चुनिंदा ऑटो, यूटिलिटी और हेल्थकेयर शेयरों पर भी बुलिश है. जबकि IT, कंज्यूमर स्टेपल पर अंडरवेट है.  साथ ही टेलीकॉम सेक्टर पर भी Bearish रुख है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)