कमाई का बंपर मौका: जेब कसकर रहें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़े IPO, चेक करें डिटेल
IPO मार्केट में चल रही पार्टी अगले हफ्ते भी जारी रहेगी. अगले हफ्ते 4 बड़े आईपीओ खुल रहे हैं. इस हफ्ते भी 4 आईपीओ लॉन्च हुए हैं.
9 अगस्त से 12 अगस्त के बीच CarTrade Tech और Chemplast Sanmar सहित 4 कंपनियों के आईपीओ में कमाई का मौका है. (image: pixabay)
9 अगस्त से 12 अगस्त के बीच CarTrade Tech और Chemplast Sanmar सहित 4 कंपनियों के आईपीओ में कमाई का मौका है. (image: pixabay)
Upcomming IPO: इस साल अबतक आईपीओ मार्केट की पार्टी में शमिल होने से चूक गए तो टेंशन ना लें. अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में आपके पास कमाई का बंपर मौका है. 9 अगस्त से 10 अगस्त के बीच एक नहीं बल्कि 4 बड़े आईपीओ खुलने वाले हैं. यानी पूरे हफ्ते आईपीओ मार्केट गुलजार रहने वाला है. इनमें CarTrade Tech, Chemplast Sanmar, Nuvoco Vistas और Aptus Value Housing Finance India का IPO शामिल है. अगर आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई का मन बना रहे हैं तो पहले इन सबके बारे में जान लीजिए.
CarTrade Tech IPO
ऑनलाइन ऑटो क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) का आईपीओ 9 अगस्त को खुलने जा रहा है. इसमें 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 2999 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. CarTrade Tech ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1585-1618 रुपये रखा है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होगा. CarTrade Tech कंज्यूमर्स को नई और पुरानी दोनों तरह की कार खरीदने की सुविधा देता है.
ओएफएस में 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इस आईपीओ में CMDB II द्वारा 22.64 लाख शेयर, Highdell Investment Ltd द्वारा 84.09 लाख शेयर, Macritchie Investments Pte Ltd द्वारा 50.76 लाख शेयर और Springfield Venture International द्वारा 17.65 लाख शेयर बेचे जाएंगे. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स (QIBs) के लिए, 35 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. आईपीओ के लिए Axis Capital, Citigroup Global Markets India, Kotak Mahindra Capital Company, Nomura Financial Advisory और Securities (India) Private Limited इन्वेस्टमेंट बैंकर्स हैं.
Chemplast Sanmar IPO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड (Chemplast Sanmar Limited) का आईपीओ 10 अगस्त से 12 अगस्त तक खुलेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 530-541 रुपये है. कंपनी का आईपीओ से 3850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें 1300 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी होंगे, जबकि 2550 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा.
इस आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 फीसदी रीटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. निवेशक कम से कम 27 इक्विटी शेयरो और इसके मल्टीपल पर बोली लगा सकते हैं. इस इश्यू के लिए ICICI Securities, Axis Capital, Credit Suisse Securities (India) Private Ltd, IIFL Securities, Ambit, BOB Capital Markets, HDFC Bank, IndusInd Bank और Yes Securities मर्चेंट बैंकर हैं.
Nuvoco Vistas Corporation IPO
नुवोको विस्टा का आईपीओ 9 से 11 अगस्त के बीच खुलेगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560 से 570 रुपए तय किया गया है. इश्यू का साइज 5000 करोड़ रुपये को होगा. इस आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. जबकि 3500 करोड का OFS होगा.
Aptus Value Housing Finance India IPO
Aptus Value Housing Finance India का आईपीओ 10 अगस्त से 12 अगस्त के तक खुलेगा. यह रिटेल फोकस्ड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. इश्यू का साइज 2780 करोड़ रुपये को होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 346-353 रुपये तय है. इस आईपीओ में 500 करोउ़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि OFS के जरिए प्रोमोटर्स 6,45,90,695 इक्विटी शेयर बेचेंगे.
02:45 PM IST