शेयर मार्केट में निवेश करते समय हर निवेशक सोचता है कि वह कोई ऐसा स्टॉक खरीदे जो उसके बजट में हो, यानी सस्ता हो और वह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे जाए. मार्केट एक्सपर्ट एक ऐसे ही सस्ते शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं और आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न देकर जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीएफ यानी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कृषि संबंधित उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनी है. आरसीएफ देश की बड़ी फर्टिजाइजर केमिकल बनाने वाली कंपनी है. इसे सरकार की तरफ से मिनी रत्न का दर्जा भी मिला हुआ है. मॉनसून का असर कृषि उत्पादक कंपनियों पर सीधा-सीधा पड़ता है. देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही खेती के काम शुरू हो जाते हैं और कृषि संबंधित उत्पाद जैसे खाद, केमिकल आदि की मांग भी बढ़ जाती है. 

आरसीएफ के उत्पाद किसानों में काफी मशहूर हैं. सुफला (एनपीके), उज्जवला यूरिया, बायोला, सुजला, माइक्रोला इस कंपनी के काफी जानेमाने ब्रांड हैं. यूरिया उत्पादन में आरसीएफ देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 

 

कंपनी के भविष्य के प्लान भी काफी अच्छे हैं. वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी द्वारा अपनी क्षमता के विस्तार पर 1850 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. कंपनी के रायगढ़ और मुंबई में यूरिया प्लांट हैं. कंपनी के पास खुद की बड़ी जमीन भी है. 

आरसीएफ की आमदनी में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2016 में कंपनी ने 8637 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. वर्ष 2017 में यह 7200 करोड़, 2018 में 7319 करोड़ और वर्ष 2013 में 8885 करोड़ की आय हुई थी.

मुनाफे के मामले में भी कंपनी लगातार वृद्धि कर रही है. 2016 में कंपनी को 185 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वर्ष 2017 में 179 करोड़, वर्ष 2018 में 79 और 2019 में 134 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इस समय आरसीएफ का स्टॉक 62.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.