रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में रेपो रेट में बड़ी कटौती की है. रेपो रेट 0.75 फीसदी घटाकर 4.4 फीसदी कर दिय गया है. वहीं, रिवर्स रेपो में भी 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. लेकिन, बाजार को शायद इससे ज्यादा की उम्मीद थी. यही वजह है कि आरबीआई के ऐलान के बाद बाजार टूट गया. सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से 1500 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी एक बार फिर 8600 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स भी 30000 का आंकड़ा पार करने के बाद वापस नीचे गिरता दिख रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग के समय बाजार का हाल

इससे पहले मजबूत ग्लोबल संकेतों और आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद आज बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज पेश किया था, जिसके बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. वहीं, आरबीआई (RBI) द्वारा दरें कम करने को लेकर भी खबरें आ रही हैं, जिसके कारण बाजार में तेजी आई है. सेंसेक्स ने 885.51 अंकों की तेजी के साथ ओपनिंग की है. वहीं, निफ्टी ने 8900 के करीब कारोबार की शुरुआत की है.  

आरबीआई गवर्नर करेंगे बैठक

आज आरबीआई द्वारा ब्याज दरें कम करने को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस का है. इसके असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉफ्रेंस में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद बाजार में अच्छी बढ़त है.  

सेंसेक्स 

तेजी - 885.51

खुला - 30832

निफ्टी

तेजी - 304.95

ओपनिंग - 88946

बैंक निफ्टी 

तेजी - 1217

ओपनिंग - 20831

ये शेयर्स हरे निशान पर कर रहे ट्रेड

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंडसइंड बंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिन्सर्व, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी और जी लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर खुले. 

46 पैसे मजबूत खुला रुपया

आज रुपया भी 46 पैसे मजबूत होकर 74.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन रुपया 75.15 के स्तर पर बंद हुआ था. 

इन सेक्टर में हो रही अच्छी खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर में अच्छी खरीदारी हो रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप का हाल जानिए

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 278.16 अंकों की तेजी के साथ 9748.61 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • मिडकैप इंडेक्स 326.52 अंकों की तेजी के साथ 10894.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 357.00 अंकों की तेजी के साथ 12195.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.