नए फाइनेंशियल ईयर में रिजर्व बैंक (RBI) की पहली द्वैमासिक नीतिगत बैठक के परिणामों की घोषणा से पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्कता में खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 24.13 अंक यानी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 38,901.25 अंक पर चल रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,659.65 अंक पर चल रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को सेंसेक्स 179.53 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 38,877.12 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो के शेयर 2.33 प्रतिशत तक की तेजी में रहे.

एचसीएल टेक, येस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंफोसिस, वेदांता और आईटीसी के शेयर 2.82 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे. विश्लेषकों के अनुसार, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1,040.48 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 80.83 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. रिजर्व बैंक की नये वित्त वर्ष की पहली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम आज दिन में घोषित किये जाने वाले हैं. इस बीच एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तेजी में चल रहा था.