Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें ये 10 स्टॉक्स, 1 साल में मिल सकता है 43% तक रिटर्न
Raksha Bandhan 2022: इक्विटी रिसर्च फर्म एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने कुछ स्टॉक्स पर अगले 12 महीने के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. लंबी अवधि के नजरिए से आप अपने बहन के पोर्टफोलियो के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देता है. आमतौर पर कैश, कपड़े, गैजेट्स, ज्वैलरी देने का ही चलन है. लेकिन, बदलते समय में कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें हम अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट इक्विटी है. शेयर बाजार में निवेश हमेशा लंबी अवधि के नजरिए से फायदेमंद रहता है. लंबी अवधि के नजरिए से आप अपने बहन के पोर्टफोलियो के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं, जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हों. ये स्पेशल गिफ्ट बहन को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के साथ-साथ फाइनेंशियल फ्रीडम भी देगा. इक्विटी रिसर्च फर्म एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने कुछ स्टॉक्स पर अगले 12 महीने के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ये अलग-अलग सेक्टर से फंडामेंटल तौर पर मजबूत शेयर हैं.
Vedant Fashions Ltd
Vedant Fashions Ltd के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,310 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1,193 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 117 रुपये या करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Vijaya Diagnostic Centre
Vijaya Diagnostic Centre के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 430 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 355 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 75 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Hindalco Industries
Hindalco के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 440 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 85 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Galaxy Surfactants Ltd
Galaxy Surfactants के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,330 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 3228 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1102 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
RHI Magnesita India Ltd
RHI Magnesita India के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 670 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 519 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Somany Ceramics Ltd
Somany Ceramics के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 916 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 642 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 274 रुपये या करीब 43 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
NCC Ltd
NCC के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 82 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 66 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Coal India Ltd
Coal India के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 220 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 30 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Consumer Products
Tata Consumer के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 790 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 135 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Eicher Motors Ltd
Eicher Motors के स्टॉक पर एडलवाइज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,604 रुपये का है. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 3154 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 450 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें.)
01:26 PM IST