Raksha Bandhan 2022 Gifts: बहन को इस रक्षाबंधन दें 100 रुपये से कम के ये 5 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Raksha Bandhan 2022: इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने में 100 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. हम आपके लिए 100 रुपये से कम के ऐसे 5 स्टॉक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं.
Raksha Bandhan 2022: इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को मनाने के लिए हर साल यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने और उपहार देने का वादा करते हैं. आप अपनी बहनों को 100 रुपये से कम के स्टॉक गिफ्ट कर सकते हैं. इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने में 100 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. हम आपके लिए 100 रुपये से कम के ऐसे 5 स्टॉक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं.
1. Gujarat Pipavav Port: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर कंपनी गुजरात पीपावर पोर्ट के स्टॉक में 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एडलवाइस सिक्योरिटीज ने अगले 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 122 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2002 को शेयर 82.90 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव आगे करीब 50% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
2. IOCL: इंडियन ऑयल (Indian Oil) ऑयल एंड गैस सेक्टर का स्टॉक है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्रति शेयर टारगेट 100 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 73.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव आगे इसमें करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
3. Lemon Tree- हॉस्पिटलिटी सेक्टर के मिड-प्राइस्ड होटल सेगमेंट में दमदार मौजूदगी वाली कंपनी लेमन ट्री (Lemon Tree Limited) में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को शेयर 76.75 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें आगे 18 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है.
4. JM Financial: जेएम फाइनेंशियल फाइनेंशियल सेक्टर का स्टॉक है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 122 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 61.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव आगे निवेशकों को 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
5. Engineers India- इंजीनियर्स एक नवरत्न कंपनी है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वालीइंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विस प्रोवाइडर है. यह भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के स्वामित्व में है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शेयर का टारगेट प्राइस 108 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 66.35 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें आगे 63% तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)