अमीर बनने की चाहत हर किसी को होती है. हर दिन, हर साल लोग और ज्यादा कमाना चाहते हैं. लेकिन, क्या कभी सुना है कि किसी ने भगवान से मांगा हो कि उसे पैसा नहीं कमाने का वरदान दें. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन यह सच है. शेयर बाजार के किंग, बिग बुल कहे जाने वाले बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भगवान से कुछ ऐसा ही वरदान मांगा है. इस साल दिवाली पर उन्होंने भगवान से पैसा न कमाने की इच्छा जाहिर की है. राकेश झुनझुनवाला अब और पैसा नहीं कमाना चाहते. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि उन्हें संवत् 2075 में पैसा न कमाने का वरदान दें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बिग बुल की चाहत

संवत् 2074 के अंत और हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने पर दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला ने CNBC TV18 को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. झुनझुनवाला ने कहा भगवान उन्हें ताकत दें कि वह इस संवत् (2075) में पैसा न कमा सकें. उन्होंने कहा भगवान ने उन्हें बहुत दिया है. वह अपनी आगे की जिंदगी आराम से डिविडेंड से होने वाली आय पर काट सकते हैं. उन्होंने जितना कमाया है वह उसे ही संभालना चाहते हैं. राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि वह अपना पैसा स्वास्थ्य, छुट्टियों और बच्चों के साथ खर्च करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह बाजार से एक साल के लिए आराम लेना चाहते हैं. 

कहां बनेगा पैसा

बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि बाजार में अभी पैसा कमाने का काफी स्कोप है. बैंकिंग, NBFC और फार्मा सेक्टर में निवेश का अच्छा मौका है. हालांकि, बाजार में अभी काफी उतार-चढ़ाव है, लेकिन यह चुनावी सीजन है. चुनाव के खत्म होने पर बाजार एक बार फिर चढ़ेगा. आने वाले समय में मार्केट के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं दिखता. इसलिए मार्केट के स्थिर होने की संभावना है. 

भारतीय बाजार पर बुलिश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले कुछ साल में बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली है. झुनझुनवाला के मुताबिक, उन्हें आने वाले समय में बाजार के लिए कोई नकारात्मक संकेत नहीं दिखते. झुनझुनवाला के मुताबिक, वह हमेशा से भारतीय बाजारों के लिए बुलिश रहे हैं. फिलहाल, कच्चे तेल और रुपये के गिरते स्तर की वजह से बाजार को झटका लगा है. 

बाजार के लिए दिवाली हमेशा से शुभ

राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि दिवाली के आसपास बाजार में गिरावट देखते को मिलती है. लेकिन, 2008 के बाद से मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद बाजार अच्छा परफॉर्म करता है. हर साल दिवाली के बाद बाजार में अच्छी रैली देखने को मिलती है. हालांकि, इस बार चुनावी सीजन है. अगले एक महीने में 5 राज्यों के चुनाव होने हैं. इसके बाद अगले साल आम चुनाव है. ऐसे में बाजार में करेक्शन की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन, यह अच्छा वक्त है जब पैसा लगाया जा सकता है. क्योंकि, लॉन्ग टर्म में बाजार अच्छा परफॉर्म करेगा.